पांच घरों में डकैतों का कहर,काकोरी में प्रधान पुत्र की गोली मारकर हत्या

लखनऊ — उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पिछले तीन दिनों से डकैतों के कहर से सहमी हुई है.चिनहट में डकैती और नाका में लूटपाट कर महिला की हत्या के तीसरे दिन बदमाशों ने पुलिस को एक बार फिर खुली चुनौती देते हुए काकोरी के बनियाखेड़ा और कटौलीगांव के पांच घरों में डकैती डालकर सनसन फैला दी है.

थाने से चंद करम की दूरी पर बेखौफ व हथियारों से लैस दर्जनभर से ज्यादा बदमाशों ने कटौली गांव के प्रधान हरिशंकर यादव के बेटे अभिषेक उर्फ कोमल यादव (20) की गोली मारकर हत्या भी कर दी।वहीं विरोध करने पर दोनों गांवों में आठ लोगों को गोली मारी, जबकि दो महिलाओं को जमकर पीटा.

बता दें कि लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के बनियाखेड़ा और कटौली गांव में शनिवार देर रात डकैतों ने 3 घरों में जमकर लूटपाट की. वहीं, डकैतों ने कटौली गांव के ग्राम प्रधान को बेटे को गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जबकि इस घटना में 8 लोग घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. ये सभी बदमाश असलहों से लैस थे,.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस के आलाधिकारी, डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक एक्सपर्ट व फिंगर प्रिंट दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. वहीं एसएसपी ने काकोरी थाना प्रभारी यशकांत सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इस घटना से पूरे गांव में दहशत छाई हुई थी. योगी सरकार की नाके नीचे हुई वारदात बड़े सावल खड़े करती है.

उधर लखनऊ के काकोरी में डकैती की घटना को लेकर विपक्षी पार्टियों ने योगी सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार से अपराध संभल नहीं रहे हैं.इससे पहले खुद बीजेपी के सांसद कौशल किशोर ने डकैती की घटना को लेकर लखनऊ पुलिस पर तमाम गंभीर आरोप लगाए हैं.

 

Comments (0)
Add Comment