महोबा– बुंदेलखंड में एक बार फिर डकैतो ने अपनी दस्तक दे आतंक की सुगबुगाहट तेज़ कर दी है। चित्रकूट और मानिकपुर में डकैतों के गढ़ से व्यापारियों से फिरौती की मांग एक बार फिर तेज़ हो गयी है। मानिकपुर से महोबा पेट्रोल पंप व्यापारी के मोबाइल पर 24 घंटे में 50 लाख की फिरौती मांग से पेट्रोल पंप व्यापारी के परिजनों में दहशत फैल गयी है।
घटना से आहत व्यापारी ने पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत कर जानमाल की सुरक्षा के साथ आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। महोबा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में स्थित शंकर फिलिंग स्टेशन पर जिला पूर्ति अधिकारियों की टीम जांच करने गयी थी। तभी वहाँ पर खजुराहो फिलिंग स्टेशन कबरई के मालिक राधेलाल गुप्ता भी श्रीनगर के पेट्रोल पंप पर पहुँचे हुए थे। अचानक राधेलाल गुप्ता के मोबाइल पर 50 लाख की फिरौती की मांग की गई। फिरौती 24 घंटे में उपलब्ध न करने पर जान से मारने की धमकी मिलते ही राधेलाल गुप्ता के पैरों तले जमीन खिसक गई है। बता दे कि राधे लाल गुप्ता का 12 दिसंबर 2000 को कबरई जाते समय बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। करीब 8 दिन बाद पुलिस बामुश्किल राधे लाल गुप्ता को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कर पाई थी। यही वजह है कि पेट्रोल पंप मालिक और उनका परिवार दहशत के साये में रात गुजारने को मजबूर है। राधेलाल गुप्ता प्राइवेट गनर को लेकर घर में बैठ बदमाशो के गिरफ्तारी की राह देख रहे है।
रिपोर्ट- तेज प्रताप सिंह , महोबा