न्यूज डेस्क — उत्तर प्रदेश के अमरोहा में दबंगों द्वारा एक युवक की जीभ काटने का मामला सामने आया है। युवक का आरोप है कि वह अपने बकाया रुपये मांगने गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
हालांकि, पीड़ित का कहना है कि शुरुआत में पुलिस ने तत्परता दिखाई होती तो आरोपी अभी गिरफ्त में होते। दरअसल मामला देहात थाना क्षेत्र के गांव सौंडाला फरीदपुर का है। यहां रहने वाले युवक बृजपाल ने गांव के ही चतर सिंह के खेत में गन्ने की फसल बोई थी।
बृजपाल शनिवार को चतर सिंह से अपने हिस्से के 3,000 रुपये मांगने पहुंचा था। आरोप है कि जब उसने चतर सिंह से रुपये मांगे तो उन लोगों ने पीड़ित को अपशब्द कहे और चतर सिंह, सुनील कुमार, अरिवंद और अरविंद की पत्नी सविता ने चाकू से उसकी जुबान काट दी।
वहीं युवक के परिजन जब शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने मामूली मारपीट की धाराओं में एनसीआर दर्ज कर ली। इधर अमरोहा थाने के इंचार्ज सुनील कुमार ने कहा कि शनिवार को चतर सिंह और बृजपाल के बीच रुपयों के लेनदेन के लिए विवाद हुआ था। गांववालों ने पुलिस को सूचना दी थी कि चतर सिंह घर के अंदर बेहोशी की हालत में मिला है। उसके बाद से बृजपाल लापता था।
पुलिस ने चतर सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में चतर सिंह की तरफ से बृजपाल के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया गया। एक दिन बाद बृजपाल सामने आया और उसने चतर सिंह और उनके परिजनों पर आरोप लगाया कि उन लोगों ने उसकी जीभ काटी। पुलिस ने बृजपाल की तहरीर पर भी मामला दर्ज कर लिया है। चारों आरोपी फरार हैं।