दबंग प्रधान ने ग्रामीणों का जीना किया दुस्बार, पीड़ितों ने एसएसपी से लगायी गुहार

एटा — यूपी के एटा जिले में एक ग्राम प्रधान के पति द्वारा लोगो को परेशान करने का मामला सामने आया है। लोगो का आरोप है दबंग प्रधान पति हमें परेशान करता है। गाँव में आकर गन्दी गन्दी गालीयां देता है।

इतना ही नहीं आरोप है कि ग्रामीणओं को धमाकते हुए कहता है हमरे दबाव में रहो मैं जैसा कहुं वही काम करो , नही तो में गाँव में नहीं रहने दूंगा। इससे परेशान होकर दर्जनों ग्रामीणों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचे और अपनी पीड़ा सुनाई। जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कराकर कार्यवाही की बात कही है। 

दरअसल मामला थाना बागवाला क्षेत्र के भटमई गाँव का है जहाँ ग्राम प्रधान अर्चना देवी के दबंग पति ज्ञानेंद्र कुमार पर ग्रामीणों ने गाँव में आकर धमकाने और गन्दी गन्दी गाली देने का आरोप लगाया है। वहीं ग्राम भटमई की रहने वाली अंजू कुमारी नामक युवती ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि में मथुरा में रहकर में जीएनएम का कोर्स कर रही हूँ गाँव में मेरे माता पिता और छोटे भाई बहन रहते है। जो अभी जॉब की तैयारी कर रहे है। आरोप है कि उसके ग्राम पंचायत का ग्राम प्रधान का पति ज्ञानेंद्र सिंह जो पास के गाँव भागपुर में रहता है। 

वह आये दिन मेरे छोटे छोटे भाई -बहन और माता पिता को धमकाता है। दबंग प्रधान कहता है,जो मैं कहूं वहीं करो वरन गांव में रहने नहीं दिया जाएगा क्योंकि मेरी पंचायत में मेरी बगैर परमिशन के आप रह नही पाओगे। जिससे परेशान होकर हमने थाने में भी शिकायत की थी, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिसकी वजह मुझे मथुरा से बार-बार गांव आना पड़ता है। इस वजह से मेरी पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है, जिसका जिम्मेदार ये दबंग प्रधान पति ज्ञानेंद्र है। 

पीड़िता ने बताया कि इससे पहले भी ये दबंग प्रधान मेरे पिता पर झूठा मुकद्दमा दर्ज कराकर जेल भिजवा चुका है। वो इस समय जेल में बंद है। पीड़िता की माने तो दबंग प्रधान पति ज्ञानेंद्र कुमार, भतीजे योगेंद्र और उसके अन्य गुर्गो ने मेरे भाइयो को अपने गाँव के रास्ते में रोकर धमकाया था और अवैध तमंचा दिखते हुए कहा था कि इस रास्ते से यदि दुबारा आया तो जान से मर देंगे। तब से मेरा परिवार दहशत में है।

इसलिए मेरे भाई और बहन की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। वही अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक अंजू नाम की लड़की आयी थी। उसका पहले कोई विवाद चल रहा है जिसमे उसका पिता अभी जेल में है। इसलिए ये लोग भी अपना आरोप लगा रहे है। लेकिन फिर भी मामले की जांच कराकर यदि मामला सही पाया जाता है तो आरोपियों के खिलाफ शख्त कार्यवाही  की जाएगी। 

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी,एटा)

Comments (0)
Add Comment