फर्रुखाबाद — जिले में अवैध रूप से रोडबेज बस अड्डे के निकट डग्गामार बस में सवारियाँ भरने से रोकने पर स्कर्पियों से आये दबंग बस मालिक ने अपने साथियो के साथ मिल कर यात्री कर अधिकारी का गलादबाकर उनके साथ जमकर मारपीट कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर आ गयी। पुलिस ने स्कर्पियों सहित दो को कब्जे में ले लिया।
परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी बीके आनन्द रोडबेज बस अड्डे पर डग्गामार बस में सबारियां भरे जाने की सूचना पर पंहुचे। जंहा उन्हें एक डग्गा मार बस सबारियां भरते हुये मिली। यात्रीकर अधिकारी (पीटीओ) को देखकर उसने सबारियां उतार दी। जिसके बाद उन्होंने चालक से बस के कागजात मांगे। लेकिन उसने कागजात दिखाने से इंकार कर दिया। पीटीओ ने बस को कब्जे में ले लिया। उसे कार्यवाही के लिये ले जाने लगे| तभी उनसे वाहन स्वामी को फोन कर दिया।
वाहन स्वामी स्कर्पियों पर सबार होकर आये और पीटीओ की सरकारी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। और मारपीट करने लगे और जान से मरने की नियत से गंला दवा दिया घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गयी और किसी बड़ी घटना को दवंग अंजाम नहीं दे पाए बही पूरी घटना के बाद दवंग के कुछ गुर्गे कोतवाली सदर में रिपोर्ट दर्ज करबाने गए पी टी ओं के साथ कोतवाली तक पहुच गए और तहरीर लिख रहे पी टी ओं के सामने कुर्शी पर बैठ लगातार दवाव बनाने की कोशिश में लगे रहे जानकारी के मुताबिक मारपीट करने बाले सभी युवक बीजेपी भोजपुर बिधायक नागेन्द्र सिंह के बेहद ही नजदीकी है।
यात्री कर अधिकारी बीके आनन्द ने दी गयी तहरीर में कहा है कि बस स्वामी ने उनका गला दबाया और उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और स्कर्पियो सबार पूर्व जिला पंचायत सदस्य के भाई सहित दो को दबोच लिया। पुलिस ने स्कर्पियो भी कब्जे में ले ली।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार,फर्रुखाबाद)