फतेहपुरः यूपी में गुंडागर्दी का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। अब तो बदमाश सरेराह वारदातों को अंजाम देने से भी नहीं चूक रहे। हाल ही में फतेहपुर में कुछ दबंगों ने बीच बाजार एक कार को रोक कर हंगामा कर दिया। यहां तक कि कार सवार लोगों की लाठियों से पिटाई भी कर दी। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से पूरे मामले को शांत करवाया है।
दरअसल यह पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र कस्बे का है। जहां कुछ दबंगों ने एक कार सवार यात्रियों पर लाठियों से हमला कर दिया। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें कार में सवार लोग किसनपुर की ओर जा रहे थे तभी कुछ लोगो ने लाठियों से हमला कर दिया। फतेहपुर एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बाजार में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पप्पू, दानिश, जावेद और मोहम्मद अहमद समेत 8 लोगों को अरेस्ट किया है। पूछताछ में पता चला कि एक साल से इनका जमीनी विवाद चल रहा है। आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।