बहराइच– जिले में अपने आपको डी. एम. का स्टेनो बताकर पीड़ित परिवार को शासन की ओर से मिली सहायता राशि मे से हिस्सा मांग रहे एक फर्जी स्टेनो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । डेढ़ साल पहले रिसिया इलाके में एक किशोर की हत्या के बाद सरकार ने परिवार चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी थी जो कि दिसंबर माह में पीड़ित परिवार के बैंक अकाउंट में भेज दी गयी थी ।
उसी के बाद से आरोपी अपने आप को स्टेनो बताकर दो लाख रुपये की मांग कर था । जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत रिसिया सी ओ श्रेष्ठा ठाकुर से की जिसके बाद पूरे मामले की जांच करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया ।
रिसिया क्षेत्राधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर ने बताया थाना क्षेत्र के लौकाही गांव निवासी दलित राधेश्याम के पुत्र अनिल की डेढ वर्ष पहले हत्या हो गई थी। इस मामले में राधेश्याम की तहरीर पर रिसिया थाना क्षेत्र के भोपतपुर निवासी सलीम व मुल्हे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होनें बताया कि दलित हत्या मामले में शासन की ओर से 30 दिसबंर को राधेश्याम के पंजाब नेशनल बैंक के 185700010150819 में चार लाख 10 हजार रूपये भेजे गए थे।
धनराशि आने के बाद पीड़ित परिवार ने हमे शिकायती पत्र सौपकर आरोप लगाया था।की एक व्यक्ति खुद को डीएम का स्टोनो बताकर दो लाख रूपये मांग रहा है ।जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई। सीओ ने बताया कि वह कई दिनों से पीड़ित के संपर्क में रहकर ठगी करने वाले नटवर लाल के गतिविधियों के साक्ष्य एकत्रित कर रही थी। इसी बीच आरोपी ने सोमवार को फिर पीड़ित से पैसे देने का दबाव बनातें हुए बहराइच आने की बात कही गई। जिसके बाद आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया । युवक की पहचान रामसूरत निवासी दरगाह थाना बहराइच के रूप में हुई। युवक से पूछताछ की जा रही है।
रिपोर्ट – अमरेंद्र पाठक , बहराइच