Cyclone Fengal : चक्रवाती तूफान फेंगल का असर अब दिखने लगा है। तमिलनाडु से लेकर पुडुचेरी तक भारी बारिश शुरू हो गई है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान फेंगल आज तबाही मचाने को बेताब है। चक्रवाती तूफान फेंगल आज यानी शनिवार शाम तक पुडुचेरी के पास तट से टकरा सकता है। चक्रवाती तूफान फेंगल के लैंडफॉल के वक्त हवा की रफ्तार 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।
इसे देखते हुए IMD यानी भारतीय मौसम विभाग ने तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई हिस्सों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस दौरान समुद्र में ऊंची लहरें उठेंगी और भारी बारिश होगी। तूफान को देखते हुए पुडुचेरी सरकार ने राज्य के कई हिस्सों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए हैं और सार्वजनिक सेवाएं बंद कर दी हैं।
Cyclone Fengal : एनडीआरएफ की टीम तैनात
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने चक्रवात से प्रभावित लोगों के लिए 2,229 राहत शिविर स्थापित किए हैं। अब तक 164 परिवारों के 471 लोगों को नागपट्टिनम और तिरुवरुर जिलों में राहत केंद्रों में ठहराया गया है। इसके अलावा, प्रभावित क्षेत्रों में मोटर पंप, जनरेटर और नाव जैसे आवश्यक उपकरण तैनात किए गए हैं।
Cyclone Fengal : हेल्पलाइन नंबर जारी
Cyclone Fengal को लेरकर जनता के लिए आपातकालीन नंबर (हेल्पलाइन नंबर ) 112 और 1077 जारी किए गए हैं और संकट के समय मदद के लिए एक WhatsApp नंबर (9488981070) उपलब्ध कराया गया है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे ताजा जानकारी लेते रहें और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें।
ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)