पश्चिम बंगाल में आए चक्रवात तूफान Amphan के दौरान तैनात किये गये NDRF के करीब 50 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
ये भी पढ़ें..खनन माफियाओं पर कसा शिकंजा, अवैध भंडारण सीज
बता दें कि प्रदेश में 21 मई को भीषण चक्रवाती तूफान ने जबरदस्त असर दिखाया था, जिसमें करीब सौ लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों के मुताबिक चक्रवात प्रभावित पश्चिम बंगाल से ओडिशा के कटक में अपने केंद्र में लौटने के बाद 170 से अधिक कर्मियों की जांच की गई, जिसके बाद ये नतीजे सामने आए.
दरअसल पश्चिम बंगाल में तैनात कर्मियों में से एक कुछ दिन पहले संक्रमित पाया गया था जिसके बाद उसके संपर्क में आये कर्मियों का भी टेस्ट किया गया.
तूफान ने मचाई थी भारी तबाही…
गौरतलब है कि बंगाल की खाड़ी में उठे इस तूफान ने भारत के पूर्वी तट पर जबरदस्त असर दिखाया था. इसका सबसे ज्यादा असर पश्चिम बंगाल में ही दिखा था, जहां नॉर्थ 24 परगना में भयानक तबाही मची. देश में इस तूफान के कारण 98 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा भारी नुकसान हुआ था.
प्रदेश में कोरोना का कहर जारी…
बता दें कि पश्चिम बंगाल में अभी तक 8,613 मामले कोरोना से संक्रमण के आ चुके हैं, जिनमें से 4,743 अभी भी सक्रिय हैं, जबकि 405 मरीजों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें..CM केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी, होगा कोरोना टेस्ट