कानपुर–पहाड़ी क्लब चकिया द्वारा साइकिल रेस व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 25 दिसंबर 2019 को चकिया-लतीफशाह मार्ग पर किया जा रहा है।
बता दें कि वर्ष 2003 से ही पहाड़ी क्लब (पहाड़ी जीम) चकिया द्वारा युवकों के भविष्य के लिए खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से नौकरी में जाने तथा लोगों को स्वस्थ रहने के लिए एक मंच की तरह कार्यरत है। कई वर्षों से क्षेत्र के लोगों तथा विशेषकर महिला एथलेटिकों की शिकायत थी कि पहाड़ी क्लब सिर्फ पुरुषों के लिए ही खेलकूद कराता है।
वर्तमान में जिस तरह से महिलाओं के प्रति कमजोर सामाजिक परिस्थितियां,लचर सुरक्षा तथा सख्त पाबन्दियों को देखते हुए इनमें बदलाव लाने तथा कमियों को खत्म करने के लिए महिला सशक्तिकरण की तर्ज पर पहाड़ी-क्लब-चकिया की टीम ने इस वर्ष से यह निर्णय लिया है कि बालिकाओं के लिए भी इस खेलकूद प्रतियोगिता में खेलों का आयोजन कराया जाए। इसलिए इस वर्ष पहाड़ी क्लब खेलकूद प्रतियोगिता में बालिकाओं के लिए साइकिल रेस तथा 1600 मीटर रेस का आयोजन कराया जा रहा है।