अब उत्तर प्रदेश के सभी पुलिस रेंज में खुलेंगे साइबर थाने

लखनऊ–मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश के सभी 18 पुलिस रेंज में साइबर थाने खुलने के साथ फॉरेंसिक लैब बनेंगे। इसके लिए जरूरत के आधार पर कर्मियों की भर्तियां भी की जाएंगी।

लखनऊ में फॉरेंसिक विश्वविद्यालय की स्थापना के काम को तेजी से पूरा करने का निर्देश भी दिया। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि थानों में प्रस्तावित बैरक हास्टल, पुलिस लाइन में बैरक हास्टल, पुलिस लाइन में आवासीय भवन, पीएसी वाहिनी में बैरक हास्टल, नए जिलों में पुलिस लाइन, नए थानों, पुलिस चौकियों, अग्निशमन केंद्रों और पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों की क्षमता विस्तार का काम तेजी से चल रहा है।

cyber police stations
Comments (0)
Add Comment