एटा–पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी साइबर क्राईम थमनें का नाम नहीं ले रहा है। एटा में करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा हुए साइबर क्राईम में जहॉं पुलिस के हांथ पूरी तरह खाली है।
वहीं लोग लगातार साइबर क्राईम के चलते ठगी का शिकार बन रहे है। ताजा मामला एक बार फिर एटा जनपद के थाना कोतवाली नगर के रेवाड़ी मौहल्ले में सामनें आया जहॉं शातिर ठग ने बैंक मैनजर बनकर शिक्षिका के एटीएम कार्ड चेंज किए जाने को लेकर शिक्षिका का ओटीपी नम्बर पूछकर उसके खाते से एक लाख रुपये उड़ा लिये। सुबह करीब आधे घंटे के अंदर शातिर ठग ने चार बार शिक्षिका के एकाउंट से ट्रांजेक्शन कर एक लाख रुपये पार कर दिये। जब शिक्षिका के मोबाईल नम्बर पर एक लाख रुपये विड्राल किए जाने का मैसेज आया तो शिक्षिका के होश उड़ गये।
घटना के बाद शिक्षिका ने अपने साथ हुए साइबर क्राईम को लेकर एस एस पी से मिली जिसके बाद पीड़ित शिक्षिका की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि घटना का जल्द पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
(रिपोर्ट- आर. बी. द्विवेदी, एटा )