लखनऊ के इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ (Yogi) ने दोबारा यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। साथ ही केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इसके अलावा 52 मंत्रियों ने शपथ ली है। योगी 2.0 मंत्रिमंडल में कई पुराने चेहरों की वापसी हुई है, लेकिन पिछली सरकार में मंत्री रहे करीब लोगों को इस बार सरकार में जगह नहीं मिली है। इनमें तमाम दिग्गज भी शुमार हैं। सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम दिनेश शर्मा, श्रीकांत शर्मा और आशुतोष टंडन का है। योगी की पहली सरकार में डॉ दिनेश शर्मा डिप्टी सीएम थे।
ये भी पढ़ें..योगी आदित्यनाथ ने शपथ ग्रहण कर रचा इतिहास, जानिए कितने सालों बाद किसी मुख्यमंत्री की सत्ता में दोबारा हुई वापसी
योगी (Yogi) कैबिनेट 2.0 में दिनेश शर्मा की जगह ब्रजेश पाठक को मौका मिला है। वहीं, केशव प्रसाद मौर्य को डिप्टी सीएम के तौर पर बनाए रखा गया है। इस तरह राज्य में फिर दो डिप्टी सीएम होंगे। जबकि आशुतोष टंडन को भी योगी कैबिनेट 2.0 में जगह नहीं मिली। अब तक उनके जिम्मे कई पोर्टफोलियो थे। इनमें शहरी विकास, शहरी रोजगार और गरीबी उन्मूलन शामिल थे। आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल जी मध्य प्रदेश के पूर्व गवर्नर और वरिष्ठ बीजेपी नेता लाल जी टंडन के बेटे हैं। 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में वह लगातार तीसरी बार लखनऊ पूर्व क्षेत्र से जीते। उन्होंने सपा के अनुराग भदौरिया को 49017 वोटों से शिकस्त दी।
इन मंत्रियों को भी नहीं मिली मंत्रिमंडल में जगह
सतीश महाना सतीश महाना बीते 32 साल लगातार कानपुर में कमल खिला रहे हैं। सतीश महाना बीजेपी के ऐसे चहेरे हैं, जिन्होने कभी हार का स्वाद नहीं चखा है। महाना 1991 से लगातार विधानसभा चुनाव जीत रहे हैं। लेकिन उन्हें लेकर इस चुनाव में बीजेपी नेतृत्व को मिली रिपोर्ट अच्छी नहीं थी। जिसकी वजह से उन्हें इस बार मंत्रीमंडल में शामिल नहीं किया गया।
सिद्धार्थ नाथ सिंह कार्यकर्ताओं के प्रति रूखापन, क्षेत्र से कटे रहना और विभागीय कामों की धीमी रफ्तार के चलते उनका पत्ता काटा गया है। राम नरेश अग्निहोत्री संगठन को सहयोग न करना और विभाग में अधिकारियों की ट्रान्सफर पोस्टिंग से योगी आदित्यनाथ काफी नाराज रहे। इसी वजह से इनको बाहर किया गया है। श्रीकांत शर्मा, मोहसिन रजा,जय कुमार जैकी,अनिल शर्मा, सुरेश पासी, चौधरी उदय भान सिंह, रामशंकर सिंह पटेल, नीलिमा कटियार,महेश गुप्ता,जी एस धर्मेश,रमा पति शास्त्री नीलकंठ तिवारी अतुल गर्ग,जय प्रताप सिंह, अशोक कटारिया, महेंद्र सिंह,श्री राम चौहान का नाम शामिल है।
भी पढ़ें..6 साल की मासूम का चलती ट्रेन में युवक ने बेरहमी से किया रेप, देखते ही मां ने किया ऐसा काम
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)