हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते सभी शिक्षण संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे. अभी 10 मई तक स्कूल-कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद हैं.
ये भी पढ़ें..इंस्पेक्टर, दरोगा सहित 4 पुलिसकर्मी निलंबित !, ली थी 50 हजार की रिश्वत
प्रदेश में धारा 144 लागू
वहीं हिमाचल सरकार ने कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए राज्य में छह मई की रात 12 बजे से 16 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू करने का निर्णय लिया है. इस दौरान सरकारी दफ्तर भी बंद रहेंगे, कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे. जबकि प्रदेश में धारा 144 लागू रहेगा.
बता दें कि सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को यह फैसला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया. उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करने के लिए कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी. जिसके बाद यह फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें..भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर चला कमिश्नर का डंडा, थाना प्रभारी समेत सिपाही सस्पेंड…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)