ऐसे हारेगा कोरोना ? बार-बालाओं का अश्लील डांस देखने उमड़ी भीड़…

कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर उड़ी धज्जियां..

कोरोना को लेकर प्रदेश की योगी सरकार चाहे जितनी भी गाइडलाइन जारी करें लेकिन कुछ लोग इसे तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं । ताजा मामला औरैया जिले के सदर कोतवाली के भरसेन इलाके है। जहां रामलीला पंडाल में फूहड़ता (बार-बालाओं) का एक नंगा नाच हुआ साथ में कई लोग कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन करते हुए नजर आए।

ये भी पढ़ें..कांस्टेबल से शादी करना चाहती थी महिला सिपाही, ऑफर ठुकराने पर कर दी हत्या…

बार बालाओं का अश्लील डांस

इस कार्यक्रम में बार बालाओं द्वारा अश्लील डांस किया गया और सैकड़ो लोग उसका लुफ्त उठाते देखे गए। बार बालाएं डुमके लगा रही थी तो वही दूसरी ओर लोग मजे ले रहे थे। वह भी तब जब कोरोना का खतरा अपने चरम पर है।

जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली से महज 3 किलोमीटर दूर भरसेन गांव में रात में रामलीला का कार्यक्रम में बार बालाओं का डांस कराया गया। सबेस बड़ा सवाल यह है कि सरकार कोविड फैलने से रोकने के लिए कई तरह की सख्ती किये हुए है तो फिर जिला मुख्यालय व सदर कोतवाली से महज कुछ दूर इस तरह के आयोजन की परमिशन किसने दी। यदि परमीशन नही है तो फिर इस तरह का इस समय आयोजन कैसे चल रहा है जबकि धारा 144 भी इस समय प्रभावी है।

बड़ा क्या ऐसे हारेगा कोरोना…

बड़ा सवाल यह है कि जिम्मेदार पद पर बैठे लोगों के नाक के नीचे अगर इस तरह उल्लंघन होगा तो फिर इस कोरोना वायरस को रोकने में प्रशासन को बड़ा झटका लग सकता है अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन और पुलिस इस पर क्या कार्रवाई करेगा।

ये भी पढ़ें..भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर चला कमिश्नर का डंडा, थाना प्रभारी समेत सिपाही सस्पेंड…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

(रिपोर्ट- वरुण गुप्ता, औरैया)

the dance in the Kandhrapur police station area of ​​Azamgarh in Uttar Pradeshअश्लील डांसउत्तर obscene danceउत्तर प्रदेश में औरैयाऔरैया न्यूजकोरोना प्रोटोकालदेखने उमड़ी भीड़बार-बालाओं अश्लील डांसबार-बालाओं का अश्लील डांसबार-बालाओं के अश्लील डांसलॉकडाउन
Comments (0)
Add Comment