बहराइच–स्वाट व नानपारा पुलिस की टीम ने क्राइम ब्रांच के फर्जी अधिकारी बनकर सब्जी व्यपारी से 35 लाख की लूट करने वाले गिरोह के दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है ।
इनके पास से लूटे गये 34 लाख 20 हजार रुपये के साथ ही एक इनोवा कार भी बरामद हुई है । सब्जी व्यपारी वलीम व उनके साथी को कुछ लोगो जबरदस्ती रोककर अपने आपको क्राइम ब्रांच के अधिकारी बताते हुये 35 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये थे । पुलिस अधीक्षक ने जल्द से जल्द मामले के खुलासे के निर्देश दिये थे । जिसके बाद स्वाट व नानपारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लूट में शामिल दो लोगों को लूटे गये 34 लाख 20 हजार रुपये व एक इनोवा कार के साथ गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया की पकड़े गये दोनों युवकों की पहचान राजू व मनोज के रूप में हुई है । इन्हें गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का नगद पुरुस्कार दिया जा रहा है ।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)