अम्बेडकरनगर — घटिया निर्माण के चलते एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 232 पर निर्माणाधीन एक पुल में दरार पड़ गई है।जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने डीएम से की ।
डीएम ने औचक निरीक्षण किया तो वो खुद दंग रह गए।फिलहाल डीएम ने इस मामले की जाँच के लिए तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय जाँच टीम गठित कर दी है।
दरअसल टाण्डा से बाँदा के लिए निर्माणाधीन एनएच 232 के निर्माण को लेकर मिल रही शिकायतों पर जब डीएम सुरेश कुमार ने मौक़ा-मुवायना किया तो हक़ीक़त सामने आ गई। यह ताजा मामला एनएच 232 का है जहाँ की नगर सीमा से होकर एनएच 232 का निर्माण चल रहा है। इसी मार्ग पर सिंझौली और अफजलपुर गाँव के बीच तमसा नदी पर एनएच द्वारा बनाये गए पुल पर कई दरारें पड़ गई। लेकिन मामले को दबाने के लिए एनएच और कार्यदायी संस्था ने सांठगांठ करके पुल में पड़ी दरारों के हिस्से को रिपेयर करने के लिए उसको तोड़वा दिया और उसकी रिपेयरिंग शुरू कर दी।
जिसकी सूचना डीएम को मिली डीएम ने सच्चाई जानने के लिए मौक़ा मुवायाना किया तो वहां पर चारो तरफ से बैरिकेटिंग कर कार्यदायी संस्था पुल का रिपेयरिंग कर रही थी फिर क्या था निर्माण में गड़बड़ी को देखते हुए डीएम ने एसडीएम सदर के नेतृत्व में तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय जाँच टीम गठित कर दी है। वहीं डीएम का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद शासन को दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए पत्र लिखा जायेगा।
(रिपोर्ट-कार्तिकेय द्विवेदी,अम्बेडकरनगर)