बलिया– गायों की सुरक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे करने वाले योगीराज में आलम ये है की चारे के अभाव में गाये दम तोड़ रही है। बलिया जनपद के मनियर थाना क्षेत्र के शाहपुर मठिया में बने सरकारी गौशाला में चारे के अभाव में चार बछड़ों ने दम तोड़ दिया।
मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने गौशाला की बदहाली पर पूरे मामले की जांच की बात कही । बलिया जनपद के मनियर थाना क्षेत्र के शाहपुर मठिया में बने सरकारी गौशाला में चारे के अभाव में चार बछड़ों की मौत हो गई। सरकारी गौशाला में पहुंचे बांसडीह के तसहीलदार ने जब सरकारी गौशाला की बदहाली देखी तो माथा ठोक लिया। सरकारी गौशाला में ना गायों को रहने के लिए कोई चाट थी और ना ही चारा।
प्रदेश में गायों की बदहाली और सरकारी गौशालों की गड़बड़ व्यवस्था मासूम गायों की जिंदगी के साथ किस तरह खिलवाड़ कर रही है। सरकारी गौशाला में गायों को चारा खिलाने वाली रमावती का कहना है की कई दिन बीत जाते है और चारा नहीं रहता। ऐसे गायें भूखी ही रहती है। इस बार भी पिछले चार दिनों से चारा नहीं था। ऐसे में भूख से चार बछड़ों की मौत हो गई।
(रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी, बलिया)