लखनऊ: (Covid-19) कोविड-19 महामारी के फैलने से आज हमारा देश अकल्पनीय मानवता और स्वास्थ्य त्रासदी से जूझ रहा है | इस महामारी ने उत्तर प्रदेश को भी बुरी तरह प्रभावित किया है |
यह भी पढ़ें-महासचिव प्रियंका गांधी ने कोरोना संकट में लखनऊ वासियों को भेजा ये…
उत्तर प्रदेश की सरकार (Covid-19) महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ रही है और गरीबों और जरूरतमंदों को राहत प्रदान कर रही है | टॉरेंट ग्रुप के निदेशक जयेश देसाई ने डबल्यूजेआई को बताया की टोरेंट ग्रुप के शासकीय दर्शन में खासतौर से ऐसी त्रासदी के समय लोग और समाज हमेशा सर्वोपरि रहे हैं | हम भारत सरकार एवं राज्य सरकारों द्वारा इस (Covid-19) महामारी से लड़ने के प्रयास में हर संभव तरीके से सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं |
इस हेतु टोरेंट ग्रुप ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ का योगदान दिया है | हमारा विश्वास है कि यह योगदान (Covid-19) कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने में उत्तर प्रदेश सरकार को मजबूती प्रदान करेगा एवं मानवता पर इसके प्रभाव को कम करने में सहायक होगा |
हमारे समाज का इस प्रकार की भयावह त्रासदी से कभी सामना नहीं हुआ है और हम इस संकट की घडी में देश के वंचित एवं जरूरतमंद लोगों के साथ खड़े हैं टोरेंट ग्रुप 21,000 करोड़ (03 बिलियन डॉलर) रूपये की आय के साथ फार्मास्यूटिकल, ऊर्जा तथा सिटी गैस वितरण (CGD) के क्षेत्र में दृढ़ता से कार्यरत है |
विद्युत की आपूर्ति करती है टोरेंट फार्मा ग्रुप-
टोरेंट फार्मा ग्रुप की प्रमुख कम्पनी होने के साथ-साथ दुनिया के 40 देशों में उपस्थित कार्डियोवस्कुलर और सीएनएस क्षेत्र की अग्रणी कम्पनी है | टोरेंट पॉवर देश में ऊर्जा के उत्पादन, प्रसारण और वितरण के मामले में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है जिसने 3,721 मेगावाट उत्पादन क्षमता की स्थापना की है और 3 राज्यों के 8 शहरों में 3.2 मिलियन से भी अधिक ग्राहकों को विद्युत की आपूर्ति करती है |
टॉरेंट गैस, समूह का सिटी गैस वितरण (CGD) व्यवसाय है, जो देश की अग्रणी सिटी गैस वितरण कंपनियों में से एक है और इसे 7 राज्यों (उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, पंजाब, तमिलनाडु और तेलंगाना) के 32 जिलों और एक केंद्र शासित प्रदेश (पुड्डुचेरी) के 16 GA के लिए अधिकृत किया गया है ।
उत्तर प्रदेश में टॉरेंट गैस को गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, मुरादाबाद, कानपुर देहात, औरैया, इटावा, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और बलिया के 14 जिलों के लिए अधिकृत किया गया है । देश भर में टोरेंट के अधिकृत क्षेत्रों की आबादी लगभग 9 करोड़ लोगों की है, जो भारत की कुल आबादी का लगभग 7 प्रतिशत है।