कोरोना वायरस (COVID-19) के चलते जहां पूरा देश इन दिनों संकट में है. वही इस गंभीर परिस्थितियों में भी लोगों को मटरगश्ती करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में रामपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला कूचा फरगना में एक चाचा- भतीजे ने कंट्रोल रूम में फोन करके पान भेजने की मांग की थी. कॉल करने वाले ने बताया कि उन्हें बिना पान के रहा नहीं जा रहा है.
ये भी पढ़ें..सीएम योगी ने मनरेगा के 27.5 लाख मजदूरों के खातों में भेजे 611 करोड़
इस मांग से जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन को भी काफी हैरानी हुई. कोतवाली थाने की पुलिस ने सोमवार को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि पुलिस प्रशासन ने दोनों चाचा- भतीजे से नालियों की सफाई करवा रहा है. जिससे समाज में एक मैसेज जा सकें.
कराई जा रही नाली साफ़
रामपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला कूचा फरगना में एक बाप-बेटे ने कंट्रोल रूम में फोन करके पान भेजने की मांग की. कॉल करने वाले ने बताया कि उन्हें बिना पान के रहा नहीं जा रहा है. इस मांग से जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन को भी काफी हैरानी हुई. कोतवाली थाने के पुलिसकर्मियों को भेजकर को पान मांगने वाले व्यक्ति को चेतावनी दी. साथ ही अब दोनों से नाली भी साफ करवाई जा रही है.
कॉल्स को किया जा रहा ब्लॉक
रामपुर के पुलिस कप्तान शगुन गौतम ने बताया कि इस गंभीर घड़ी में भी लोग अपनी शरारतों से बाज नहीं आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस तरीके की कॉल्स उनके लिए काफी परेशानी का सबब बन गए हैं. ऐसे कॉल्स को ब्लॉक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस तरह की मांग करने वालों के खिलाफ कोई आपराधिक मामला तो बन नहीं रहा, लिहाजा उन्हें सामाजिक रूप से शर्मिंदा करना ही उन्हें रोकने का एकमात्र तरीका है.
पान से पहले मांगे गए थे समोसे
दरअसल कोरोना वायरस (COVID-19) के चलते पूरा देश लॉकडाउन है. वहीं रविवार को रामपुर के ही मोहल्ला खास से एक व्यक्ति ने समोसा और चटनी की मांग की थी, जिसके बाद उसके यहां पहुंचकर पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने उस व्यक्ति को कड़ी चेतावनी दी. साथ ही सामाजिक रूप से शर्मिंदा करने के लिए उससे नाली भी साफ करवाई गई.
ये भी पढ़ें..CM योगी का सख्त निर्देश,-‘अब यूपी में जो जहां है वहीं रहेगा, किसी को भी प्रवेश नहीं’