COVID-19: वैश्विक महामारी के विरुद्ध संघर्ष में प्रयासरत है उत्तर रेलवे

COVID-19: वैश्विक महामारी के विरुद्ध संघर्ष में प्रयासरत है उत्तर रेलवे

लखनऊ–वर्तमान समय में वैश्विक आपदा COVID-19 द्वारा जनित विषम परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए एवम् इसके विरुद्ध किए जा रहे भागीरथी प्रयत्नों के अन्तर्गत उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल भी पूर्ण तत्परता से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका तथा  सक्रिय सहभागिता एवम् अपनी उत्कृष्ट सेवाओं द्वारा इसके अनुपालन में निरंतर प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें-MNREGA: शहरों से लौटे ग्रामीणों को तत्काल रोजगार मुहैया कराएगी योगी सरकार

वर्तमान की विषम परिस्थितियों में  लॉकडाउन  के चलते तथा इस COVID-19 महामारी के विरुद्ध अपनी रणनीतियों को प्रभावी रूप से अमल में लाते हुए नित्यप्रति अनगिनत प्रयासों तथा गतिविधियों को व्यापक स्तर पर अत्यंत योजनाबद्ध चरणों द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है।इस संबंध में भारत सरकार द्वारा निर्दिष्ट समस्त निर्देशों का अनुपालन करते हुए समस्त कार्य पद्धति को इस प्रकार से संचालित किया जा रहा है कि इस COVID-19 महामारी से सुरक्षित रखते हुए समस्त  रेलकार्य को उच्च गुणवत्ता के साथ यथासमय संपादित किया जा सके।दिनांक 3 मई 2020 तक विस्तारित लॉकडाउन अवधि के दौरान, सभी यात्री सेवाएं निलंबित हैं, लेकिन देश के प्रत्येक हिस्से में आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मालगाड़ियां और टाइम टेबल  के अनुसार पार्सल ट्रेनें संचालित की जा रही हैं तथा इन विशेष पार्सल ट्रेनों को आगामी 03.05.2020 तक विस्तार प्रदान किया  गया है।इस प्रक्रिया के अन्तर्गत मंडल ने गत दिवस तक विशेष पार्सल ट्रेनों के माध्यम से चिकित्सा सामग्री, सब्ज़ियां तथा राशन इत्यादि के कुल 208 पैकेट्स द्वारा 5236 किलो आवश्यक सामग्री का लदान का परिवहन किया है एवम् 579 पैकेट्स जन उपयोगी सामग्री की आवक हुई  है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में मंडल ने अपने मंडलीय चिकित्सालयों, स्वास्थ्य ईकाईयों,सहित अन्य स्थानों को चिन्हित करते हुए  स्वास्थ्य संबंधी अनेक वैकल्पिक व्यवस्थाओं की सुनियोजित व्यवस्था की है साथ ही अनेक आधुनिक चिकित्सा उपकरणों तथा संयंत्रों से अपनी चिकित्सा पद्धति  को सुदृढ़ बनाया है। स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए संपूर्ण मंडल पर स्थित कार्यालय, कॉलोनियों, स्टेशनों सहित प्रत्येक स्थल एवम् परिसरों को नियमित रूप से सोडियम हाइपो क्लोराइड द्वारा सैनेटाइज करने की व्यवस्था की गई है,मास्क,सेनेटाइजर,हैंडवाश  इत्यादि को स्थानीय स्तर पर निर्मित करके मंडल में कार्यरत समस्त कर्मचारियों के मध्य इस सामग्री की समुचित आपूर्ति को एक किट के रूप में उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही इस COVID-19 महामारी से सुरक्षा एवम् बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के विषय में समस्त रेलकर्मियों,संविदाकर्मियों, श्रमिकों तथा उनके परिवारजनों सहित रेल से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करते हुए सभी को आवश्यक जानकारी से अवगत करवाया जा रहा है तथा सभी को इस स्थिति में घर की आंतरिक स्वच्छता,वृद्ध एवम् बच्चों की विशेष सुरक्षा हेतु प्रेरित किया जा रहा है।इसके अतिरिक्त इन समस्त को सपरिवार आयुष मंत्रालय द्वारा जारी आरोग्य सेतु ऐप से जोड़ने की प्रकिया भी निरंतर अमल में लाई जा रही है,एवम् लगभग 29,200 रेल कर्मियों को उनके परिवारों सहित इस ऐप से जोड़ने की प्रकिया पूर्ण कर ली गई है।सोशल डिस्टेंस ही इस महामारी से सुरक्षा का एकमात्र विकल्प है,अतः कर्मचारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश पारित किए गए हैं।

मंडल के समस्त विभाग परस्पर एक सामंजस्य स्थापित करके अपनी कार्यप्रणाली को इस प्रकार से संचालित कर रहे है जिससे मालगाड़ियों तथा रेलवे पार्सल विशेष रेलगाड़ियों के निर्बाध संचालन तथा वांछित व्यवस्थाओं पर तत्काल कार्यवाही करते हुए इन्हें साकार रूप प्रदान किया जा सके।

 

Covid-19north railway
Comments (0)
Add Comment