देश में कोरोना corona को लेकर हालात बहुत ही नाज़ुक बने हुए हैं. ऊपर से जमातियों द्वारा जिस प्रकार से कोरोना वायरस फैलाने का काम किया जा रहा हैं। जिसके बाद से देश में लगातार तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्य़ा में इजाफा हो रहा है। इन सब के शुक्रवार यानी पंजाब (panjab) सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पंजाब (panjab) के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लॉकडाउन की अवधि को 1 मई तक बढ़ा दिया है।
ये भी पढ़ें..Lockdown के दौरान भारतीय रेलवे ने चलाई ये स्पेशल पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनें
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मास्क पहनना अब अनिवार्य है। उन्होंने कहा, “इसके लिए आपको साफ कपड़े का एक टुकड़ा चाहिए।” यह जानकारी मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी, “पंजाब में मास्क पहनना अब अनिवार्य है।
बता दें कि पंजाब में कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 113 हो गई है। इनमें से जहां 8 की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को मोहाली जिले के डेराबस्सी क्षेत्र का जवाहरपुर गांव कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है। यहां शुक्रवार को कोरोना के 10 और मरीजों की पुष्टि हुई। गांव में इससे पहले कोरोना वायरस COVID-19 के 22 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। इस तरह करीब 3000 आबादी वाले जवाहरपुर गांव में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 32 हो चुकी है। इस गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है।
देश में संक्रमित की संख्या बढ़कर 6412 हुई
गौरतबल है कि देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है और पिछले 12 घंटे में 547 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6412 हो गई है। जबकि कोविड-19 महामारी से बीते 12 घंटे में रिकॉर्ड 30 लोगों की मौतें हुई हैं, जिससे मरने वालों का आंकड़ा 199 पहुंच गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के कुल 6412 मामलों में से 5709 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 503 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से सर्वाधिक 97 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 1586 हो गई है।
ये भी पढ़ें..coronavirus की ऐसी की तैसी…हम तो पिलाएंगे दूध