प्रतापगढ़ःcorona पॉजिटिव मिलने से ये इलाका सील

जिले में 11 सैंपल भेजे गए थे जिसमें 8 निगेटिव और तीन पॉजिटिव आये

प्रतापगढ़ः देश मे कोरोना पॉजिटिव  ( corona positive) मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। इस मामले में प्रतापगढ़ भी पीछे नही है। जिले में भी लगातार कोरोना पॉजिटिव ( corona positive) की संख्या में इजाफा हो रहा है। दिल्ली की तबलीगी जमात से लौटे हुए जमाती है। बुधवार को फिर तबलीगी जमात के तीन जमातियों में कोरोना पॉजिटिव मिले है। जिसके बाद 1 किमी के इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें..रियल्टी चेक में SSP साहब फेल, हॉटस्पॉट ज़िले में आवागमन बदस्तूर जारी

दरअसल तीन अप्रैल को 11 सैंपल भेजे गए थे जिसमें 8 निगेटिव और तीन पॉजिटिव ( corona positive) आये थे, ये सभी देहरादून के रहने वाले थे और रानीगंज के नरसिंहगढ़ की मस्जिद में मील थे। बीते दो दिनों में इकतीस सैम्पल भेजे गए जिसमे से अट्ठाइस निगेटिव आये और तीन पॉजिटिव, ये तीनो महाराष्ट्र के भिवंडी के रहने वाले है और सभी दिल्ली के तबलीगी जमात में शामिल होकर 19 तारीख को यहां आये थे और जेठवारा के सबलगढ़ स्थित मस्जिद और मदरसे में छिपे हुए थे।

वहीं अब इनको सेल्टर देने वाले मस्जिद और मदरसों के प्रबंधन के खिलाफ विधिक कार्यवाई की जा रही है इस मामले में पुलिस अधीक्षक से बात हुई है। जबकि कोरोना के तीन नए मरीज मिलने के बाद सबलगढ़ के 1 किमी की परिधि को पुलिस ने पूरी तरह से सील कर दिया है। इलाके में घर के बाहर निकलने पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। जबकि जिला प्रशासन आवश्यक वस्तुओं को घर पर मुहैया कराएगा। यही नहीं यहां के लोगो का मेडिकल परीक्षण के साथ इलाके को सेनेटाइज भी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..COVID-19: लखनऊ में सील हुए हॉटस्पॉट में कहीं आपका इलाका को नहीं…

(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)

Coronasealed​​Pratapgarh
Comments (0)
Add Comment