किलर कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच देशव्यापी लॉकडाउन चल रहा है। वहीं लॉकडाउन की वजह से लाखों प्रवासी मजदूर व छात्र देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे हैं। इस बीच सबसे बड़ी खबर ये है मजदूरों को घर लाने की कवायद शुरू हो गई है। तेलंगाना से झारखंड के लिए एक विशेष ट्रेन (train) में 1200 प्रवासियों को रवाना किया गया।
ये भी पढ़ें..Deputy CM ने लोक निर्माण विभाग में “सुरक्षा ऐप” किया लांच
1200 प्रवासियों को लेकर रवाना हुई ट्रेन
रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक (आरपीएफ डीजी) ने शुक्रवार को कहा कि 1200 प्रवासियों को लेकर एक विशेष नॉन स्टॉप ट्रेन (train) तेलंगाना से झारखंड के लिए रवाना हुई है।
दरअसल कई राज्य सरकारों की ओर से केंद्र से अपील की गई है कि मजदूरों को वापस लाने के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की जाए। वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय की इजाजत मिलने के बाद अलग-अलग सरकारें अपने राज्य के मजदूरों को वापस लाने में जुटी हैं। तेलंगाना के लिंगमपेल्ली में फंसे मजदूरों को लाने के लिए एक स्पेशल ट्रेन (train) की व्यवस्था की गई, जो कि आज रात को झारखंड पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 1200 मजदूर हैं।
ये भी पढ़ें..लाॅकडाउन का उल्लघंन पड़ा मंहगा, नपा अध्यक्ष पर कार्रवाई बनी चर्चा का विषय
केंद्र सरकार पर बना रहा था दबाव
बता दें कि लॉकडाउन में फंसे मजदूरों और छात्रों की घर वापसी के लिए राज्यों द्वारा केंद्र सरकार पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड और बिहार जैसे राज्यों ने केंद्र से विशेष ट्रेन चलाने की मांग की है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को केंद्र सरकार से अपने प्रवासियों को वापस लाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की गुहाल लगाई थी, जिसके बीद केंद्र सरकार ने यह कदम उठाया।
ये भी पढ़ें..Lockdown: 3 मई के बाद ये होगा योगी सरकार का प्लान