भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दिन प्रति दिन बढ़ते ही जा रहे। वहीं नए मामलो में अचानक एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है। देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 20 हजार के करीब पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1383 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 50 लोगों की मौत (deaths) हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 19,984 हो गई है। वहीं, इस खतरनाक कोविड-19 महामारी से मरने (deaths) वालों का आंकड़ा 640 पहुंच गया है। कोरोना वायरस के कुल 19,984 मामलों में से 15474 एक्टिव केस हैं।
ये भी पढ़ें..मास्क बनाकर ‘‘कोरोना योद्धाओं’’ की मददगार बनीं महिला आरक्षी शालिनी साहू
इसके अलावा, 3870 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कोरोना वायरस से सर्वाधिक 251 लोगों की मौत (deaths) महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 6191 हो गई है।
सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में…
कोरोना का कहर जबसे ज्यादा महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 6191 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। जिनमें 5218 केस एक्टिव हैं और 722 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 251 लोगों की जान जा चुकी है।
वहीं राजधानी दिल्ली की बात करे तो यहां भी कोरोना के संक्रमण का मामला बढ़ता ही जा रहा है। राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 2814 मामलों में 2156 एक्टिव केस हैं। जबकि 47 लोगों की मौत हो चुकी है,हालांकि611 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें..खेत में फसल देखने गये किसान को पुलिसकर्मियों ने जमकर पीटा
उत्तर प्रदेश में 1454 केस..
उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो यहां कोरोना वायरस के 1454 केस आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 140 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 20 लोगों की मौत हो चुकी है। यही हाल मध्य प्रदेश का है यहां कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 1776 हो गई है, जिनमें से 76 लोगों की मौत (deaths) भी हो चुकी है। इसके अलावा, 148 लोग ठीक हो चुके हैं।
जबकि गुजरात में कोरोना वायरस के अब तक 2407 मामले सामने आ चुके हैं। गुजरात में कोरोना से 90 लोगों की मौत हो चुकी है और 139 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
ये भी पढ़ें..सीतापुर जनपद की बड़ी उपलब्धि, 8 कोरोना पीड़ित मरीज हुए ठीक