covid-19: अमेरिका में 24 घंटे के अन्दर 1783 मौतें

दुनियाभर करीब 16 लाख लोग संक्रमित, 95080 लोगों की हो चुकी है मौत
covid-19: अमेरिका में 24 घंटे के अन्दर 1783 मौतें

किलर कोरोना वायरस (covid-19) अमेरिका (US) में लगातार कहर बरपा रहा है। शुक्रवार को आई ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1,783 लोगों की मौत हो चुकी है और इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 16513 पहुंच गया है। वहीं अब तक 465329 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 16 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें..Lockdown: लखनऊ में आज से बदले ये नियम, घर से निकले तो होगी सख्‍त कार्रवाई

India issues temporary ban on air travels from Japan and South Korea

11 भारतीयों की मौत 16 चपेट में

बता दें गुरुवार को अमेरिका (US) में कोविड-19 (covid-19) से कम से कम 11 भारतीयों की मौत हो गई है जबकि 16 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अमेरिका के न्यूयॉर्क में सर्वाधिक मौत का मामला सामने आ रहा है जहां हुई मौत देशभर में होने वाली मौतों का लगभग आधा हैं।

वहीं गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने कहा कि महामारी स्थिर होती दिखाई दे रही है। गवर्नर ने कहा कि मौत में वृद्धि के बावजूद सामाजिक प्रतिबंधों के कारण अस्पताल में भर्ती मरीजों के दर में कमी आ रही है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस महामारी पर काबू पाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने लगभग सभी 50 राज्यों में आपदा घोषणा अधिसूचित की है।

corona

केवल न्यूयॉर्क मेट्रोपोलिटन इलाके में 9,000 मौते

जबकि इस संक्रमण के कारण अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा असर पड़ा है और मात्र तीन हफ्तों में एक करोड़ 60 लाख लोग बेरोजगार हो गए हैं। केवल न्यूयॉर्क मेट्रोपोलिटन इलाके में 9,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 2,20,000 से अधिक मामले सामने आए है। वैश्विक स्तर पर, कोरोना वायरस से अब तक 15 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और करीब 95,000 लोगों की मौत हुई है। राजधानी न्यूयॉर्क सिटी में केवल एक दिन में 800 से अधिक लोगों की मौत हुई।

किडनी के मरीज़ों को है कोराना वायरस ...

दुनियाभर करीब 16 लाख लोग संक्रमित

गौरतलब है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना संक्रमण से 205 देशों में अब तक 95080 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 1592036 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। दुनिया भर में अब तक 3.53 लाख लोग इस वायरस से ठीक भी हुए हैं।

ये भी पढ़ें..यूपी में और गहराया कोरोना का संकट, इस जिले में फेल हुआ लॉकडाउन

Covid-19deathUS
Comments (0)
Add Comment