देश के चौकीदार को चोर कहने वाले विपक्ष को चौकीदार बनने पर होना पड़ा मजबूर

मेरठ — लोकसभा चुनाव परिणाम से ठीक पहले पूरे देश में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर विपक्षी दल चुनाव आयोग और बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं। इस बीच ईवीएम की सुरक्षा में कोई कोर-कसर न रह जाए

,इसके लिए गठबन्धन प्रत्‍याशियों ने चाक-चौबंद व्‍यवस्‍था कर रखी है। प्रत्‍याशियों की सजगता का एक उदाहरण मेरठ में देखा गया। यहां एसपी, बीएसपी और आरएलडी गठबंधन के प्रत्‍याशी हाजी याकूब कुरैशी के समर्थक गत 11 अप्रैल से ही स्‍ट्रॉन्‍ग रूम के बाहर डेरा डाले हुए हैं। 

स्‍ट्रॉन्‍ग रूम और उसके आसपास के इलाके पर कड़ी नजर रखने के लिए कुरैशी के समर्थकों ने हाईटेक इंतजाम किए हैं स्‍ट्रॉन्‍ग रूम के बाहर प्रत्‍याशियों के समर्थकों ने तंबू गाड़ रखा है। जिसमें एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं। इस स्क्रीन पर अंदर लगे सीसीटीवी की लाइव फुटेज देखी जाती है। इसी तरह से स्‍ट्रॉन्‍ग रूम के आसपास किसी भी संदिग्‍ध हरकत पर नजर रखने के लिए गठबंधन के समर्थक दूरबीन का इस्‍तेमाल कर रहे हैं। इससे उन्‍हें दूर तक निगरानी करने में आसानी हो हो रही है। गठबंधन प्रत्‍याशी के समर्थक 24 घंटे तीन शिफ्ट में इस काम को कर रहे हैं। तंबू के अंदर ही कार्यकर्ताओं के सोने का भी इंतजाम किया गया है ।

मेरठ गठबंधन प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी के बेटे व नॉमिनी इमरान कुरैशी और बसपा जिलाध्यक्ष सुभाष ने कहा कि एग्जिट पोल सिर्फ भाजपा का जनता को लुभाने का जरिया है।  लेकिन प्रदेश में 62 से 65 सीटें गठबंधन निकाल रहा है। उन्होंने कहा कि मेरठ में गठबंधन प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी लगभग डेढ़ लाख वोटों से जीतने वाले हैं। वहीं उन्होंने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था ठीक नहीं है इसलिए उनको लगभग 40 दिन से मतगणना स्थल के बाहर अपना शिविर लगाकर निगरानी करनी पड़ रही है। 

उनका आरोप है कि कई बार तो सीसीटीवी कैमरे तक बंद हो जाते हैं जिसकी शिकायत भी प्रशासन से की गई है और भाजपा प्रशासनिक अधिकारियों के जरिए ईवीएम में गड़बड़ी करवाने की फिराक में है जिसको गठबंधन बिल्कुल नहीं होने देगा, इसीलिए गठबंधन के लोगों को खुद ही चौकीदारी करनी पड़ रही है , जबकि चौकीदारों के कार्यकर्ता यानी के भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपना शिविर तक अभी नहीं लगाया है। क्योंकि उनको विश्वास है कि प्रशासनिक अधिकारी उनके कार्यकर्ता बनकर कर अंदर काम कर रहे हैं।

वहीं भाजपाइयों ने गठबंधन के आरोपों का पलटवार करते हुए कहा कि देश के चौकीदार को चोर कहने वाले विपक्षी दल अब चौकीदारी करने पर मजबूर हो गए हैं। क्योंकि विपक्ष को अपनी हार दिखाई दे रही है और उनके दिल में चोर है इसीलिए वह चौकीदारी करने पर मजबूर है ।साथ ही उन्होंने कहा कि ईवीएम पर गड़बड़ी का आरोप लगाने वाले विपक्षी दल गोरखपुर , फूलपुर और कैराना सीट जीत जाते हैं तब उन्हें ईवीएम में गड़बड़ी नहीं दिखाई देती लेकिन जब भाजपा ईवीएम से जीत रही है तो उन्हें में गड़बड़ी दिखाई देने लगी है। भाजपा मेरठ महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने कहा कि देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी तो मेरठ में भाजपा सांसद हैट्रिक लगा रहे हैं।

(रिपोर्ट-प्रदीप शर्मा,मेरठ)

Comments (0)
Add Comment