लखनऊ– कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी लखनऊ श्री कौशल राज शर्मा के द्वारा आगामी 23 मई को होने वाली लोक सभा निर्वाचन में VVPAT की पर्चियों की गणना हेतु कॉउंटिंग पार्टियों की ट्रेनिंग सम्पन्न कराई गई।
ट्रेनिंग में मुख्य विकास अधिकारी श्री मनीष बंसल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी भू0आ0 2, बेसिक शिक्षा अधिकारी व अन्य विभगीय अधिकारी उपस्थित रहे। ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना कर्मियों को निमन्वत दिशा निर्देश दिए गए।
बूथो पर मतों की गणना आर0ओ0 के निर्देशानुसार वीवीपैट के माध्यम से की जाएगी ऐसी दशा में वीवीपैट के एड्रेस टैग का मिलान निर्धारित बूथ संख्या के अनुसार किया जाएगा। तदोपरांत ड्राप बॉक्स को खोल कर कर उसमें पड़ी पर्चियों को को सुरक्षित ढंग से निकाला जाएगा। वी वी पैट में ड्राप बॉक्स खोलने एवं पर्ची निकालने के अतिरिक्त अन्य कोई कार्य नही किया जाएगा। वीवीपैट की पर्चियों से वीवीपैट स्टेटस को प्रदर्शित करने वाली सात पर्चियों को अलग किया जाएगा और मतदान से संबंधित पर्चियों को अलग किया जाएगा।
मतदान से संबंधित पर्चियों को उम्मीदवारों के अनुसार अलग-अलग किया जाएगा और उनके 25-25 पर्चियों के बंडल बनाए जाएंगे और उनके निर्धारित प्रपत्र पर लेखा किया जाएगा और यह संपूर्ण प्रक्रिया ईवीएम के अनुसार पूरी पारदर्शिता के साथ इस प्रकार की जाएगी की मतगणना एजेंटों द्वारा उसका अवलोकन किया जा सके। VVPAT की पर्चियों को मतगणना के उपरांत पुनः वीवीपैट के ड्राप बॉक्स में रखकर एड्रेस टैग के साथ सील किया जाएगा और कैरी केस में डाल कर वापस रखा वापस रखा जाएगा।