लखनऊ– अगर आप कहीं घूमने के लिए यमुना एक्सप्रेव से जाने वाले है तो जेब ढीली करने के लिए तैयार हो जाएं। देश के सबसे लंबे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे (302 किलोमीटर) पर दो टोल प्लाजा होंगे एक लखनऊ और एक आगरा की तरफ। इसका किराया 15 जनवरी से 500 रुपये बढा दिया गया है।
यूपी एक्सप्रेस-वेज इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट अथॉरिटी इन टोल प्लाजा का संचालन करेगी। चूंकि आगरा के रास्ते यमुना एक्सप्रेस-वे होते हुए ग्रेटर नोएडा जाने पर 415 रुपये टोल में देने होते हैं, लिहाजा अब लखनऊ से दिल्ली जाने पर कुल 915 रुपये टोल राशि चुकानी होगी। हालांकि लखनऊ से आगरा के बीच कितना टोल वसूला जाए, इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है।
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ड्रीम प्रॉजेक्ट लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन 21 नवंबर 2016 को हुआ था। इससे लखनऊ और आगरा के बीच सफर का वक्त घटकर 4 घंटे पहुंच गया है। इसके साथ ही लखनऊ से दिल्ली की यात्रा (लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस-वे के रास्ते) तकरीबन 6 घंटे में पूरी की जा सकती है। अभी भारी वाहनों समेत 11,500 गाड़ियां रोजाना इस एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल कर रही हैं। इसका इस्तेमाल हवाई पट्टी के रूप में किया जा चुका है। भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान दो बार सफलतापूर्वक आगरा एक्सप्रेस-ले पर लैंड कर चुके हैं।