फतेहपुर– सूबे में योगी सरकार बनते ही सरकारी दफ्तरों में हो रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के निर्देश दिए थे कि सुधर जायें लेकिन सुधारना तो दूर खुद ही अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत में सुंदरी करण के लिए आये बजट में लाखो का खेल करने में लगे हुए है।
ताज़ा मामला फतेहपुर जिले के जहानाबाद नगर पंचायत का है; जहाँ सभासदों ने अधिशाषी अधिकारी द्वारा भ्रष्टाचार किये जाने का आरोप लगाते हुए डीएम को ज्ञापन देकर जाँच करा कार्यवाही किये जाने की मांग की हैं | जहानाबाद नगर पंचायत के 15 सभासदों ने नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी अनीता शुक्ला पर नगर पंचायत में लगने वाली सोलर लाइटों की कीमत में खेल करने का आरोप लगाते हुए बताया की जिन एलईडी की कीमत 31 लाख दिखाया है , जो दो गुने दामों में खरीददारी किया गया है। क्षेत्र में पेयजल साफ सफाई के नाम पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किये हुए है। जिसकी शिकायत आज डीएम साहब से की है। जिसकी जाँच करा कार्यवाही किये जाने की मांग की है। डीएम ने जाँच के बाद कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया हैं |
( रिपोर्ट- नितेश श्रीवास्तव , फतेहपुर)