Coronavarus: चीन में कोहराम मचाने वाले नए वेरिएंट BF7 की भारत में एंट्री, अलर्ट जारी

दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavarus) एक बार फिर से कहर बरपाने को तैयार है। चीन में ओमिक्रोन के नए वेरिएंट BF7 के कारण संक्रमितों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब भारत में भी ओमिक्रोन के इस नए वेरिएंट ने दस्तक दे दी है। गुजरात के वडोदरा में NRI महिला में ओमिक्रोन का ये नया वेरिएंट BF7 मिला है। गुजरात में ऐसे दो मरीज मिले हैं। एक केस ओडिशा से सामने आया है। देश में कुल चार BF7 के मरीज मिले हैं।

ये भी पढ़ें..पीलीभीत फर्जी मुठभेड़ः यूपी के 43 पुलिसकर्मियों को एक साथ सुनाई गई सख्त सजा

गुजरात में BF7 वेरिएंट के दो मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, अभी एक मरीज में BF7 वेरिएंट की पुष्टि नहीं की गई है और सैंपल को आगे जांच के लिए भेजा गया है। देश में BF7 वेरिएंट के पहले भी मामले दर्ज किए गए हैं। अक्टूबर में भी एक केस दर्ज किया गया था। हालांकि, इस वक्त चीन में ओमिक्रोन का ये नया वेरिएंट BF7 कहर बरपा रहा है। इसे लेकर भारत में तैयारी शुरू कर दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्री ने की समीक्षा बैठक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज बुधवार को एक अहम मीटिंग बुलाई थी। इस मीटिंग के बाद नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया कि पैनिक होने की जरुरत नहीं है। मीटिंग में फैसला लिया गया कि कोरोना वायरस को लेकर हर हफ्ते स्वास्थ्य मंत्रालय में समीक्षा बैठक होगी। देश में कोरोना टेस्टिंग पर्याप्त मात्रा में हो रही है। बीच-बीच मे स्वास्थ्य मंत्रालय फैसला लेगा कि क्या और कदम उठाए जाने हैं।

बैठक में मास्क पहनने पर दिया जोर

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने मीटिंग में इस बात पर भी जोर दिया कि अब एक बार फिर सभी को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने की जरुरत है। उनकी तरफ से बूस्टर डोज लेने पर भी जोर दिया गया। गौरतलब है कि ओमिक्रोन का ये नया सब-वेरिएंट BF7 डेल्टा वेरिएंट (Coronavarus) से भी काफी ज्यादा संक्रामक है। ओमिक्रोन का BF7 वेरिएंट इम्युनिटी को धोखा देने में माहिर है और ये काफी तेजी से फैलता है। इसका RO 10 से ज्यादा है। यानी एक संक्रमित व्यक्ति 19 लोगों को संक्रमित कर सकता है।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

BF 7 variant cases in gujaratchina corona casescorona variantCoronavirus BF 7coronavirus cases in indiacoronavirus in chinaCovid-19 Casesgujarat corona casesgujarat corona chinaOmicronomicron symptomsomicron variantthree covid waves in chinaकोरोना का नया वेरिएंटचीन में कोहरामबीएफ7
Comments (0)
Add Comment