बस्ती जेल में कोरोना का जबरदस्त अटैक

सरकार के लाख प्रयास के बाद भी कोरोना से अछूता नही रहा बस्ती जेल

रिपोर्ट- अमृत लाल

बस्ती जिला जेल में शिविर लगाकर की गई जांच में 191 बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनकी जांच एंटीजन के जरिए की गई। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1374 हो गई है। अब तक 800 मरीज कोरोना मुक्त होकर घर जा चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 540 है। मृतकों की संख्या 34 है।

ये भी पढ़ें..खेत में प्रेमी-युगल को आपत्तिजनक हालत देख लोगों ने पार की हैवानियत की सारी हदें

जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला कारागार में कोरोना की जांच के लिए शिविर लगा। यहां 374 बंदियों और कैदियों की एंटीजन टेस्ट किया गया। इनमें 191 बंदी ऐसे पाए गए जिनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे, मगर जांच में ये सभी पॉजिटिव थे। मामला संज्ञान में आने के बाद जेल प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कारागार के नौ नंबर बैरक को आइसोलेशन वार्ड बनाकर संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया।

पॉजिटिव बंदी में कोरोना का कोई लक्षण नहीं…

इनके खाने-पीने की भी जेल प्रशासन ने अलग इंतजाम कराया है, एडीएम रमेश चंद्र ने बताया कारागार में एंटीजन टेस्ट में कुल 191 बंदी कोविड पॉजिटिव मिले हैं। इन सभी को जेल के बैरक नंबर नौ को आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित करके शिफ्ट कर दिया गया है। किसी भी पॉजिटिव बंदी में कोरोना का कोई लक्षण नहीं है। लक्षण आने पर मेडिकल कॉलेज बस्ती में शिफ्ट कराने की व्यवस्था की जाएगी।

743 संदिग्धों की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई

कहा कि अभी 743 संदिग्धों की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। सोमवार को 1162 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। एडीएम रमेश चंद्र ने बताया कि जेल में ही इनके आइसोलेट करने की व्यवस्था बना दी गई है। गंभीर होने पर पॉजिटिव मरीज को कैली अस्पताल भेजा जाएगा। फिल्हाल 8 गंभीर मरीजों को कैली अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

ये भी पढ़ें..यूपी में बिजली कटौती पर नया नियम…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Coronacorona infectionCorona lockdownCorona positiveCorona virusCovid-19prisonersettlement prisonकैदीकोरोनाकोरोना पॉजिटिवकोरोना लॉकडाउनकोरोना वायरसकोरोना संक्रमणकोविड-19बस्त जेल
Comments (0)
Add Comment