कानपुर देहात–मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देशन में संपूर्ण जिले में सिनेटाइज स्प्रे मशी जिलाधिकारी ने युवाओं द्वारा बनाये गये कोरोना (Corona) जागरूकता वेबसाइट का लांच किया ।
यह भी पढ़ें-मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में चल रहा है गाँवो में साफ सफाई का अभियान
युवाओं द्वारा कोरोना corona जागरूकता को लेकर रचनात्मक पहल, वेबसाइट के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है ।कोरोना की महामारी के दौर में जहाँ केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार लोगों को जागरूक बनाने की कवायद में जुटी हुई हैं तो वहीं जनपद ये कुछ युवाओं ने लोगों को जागरूक करने के लिए रचनात्मक पहल की शुरुआत की है । इंडिया अगेंस्ट कोरोना corona नाम से प्रारंभ की गई इस मुहिम के तहत वेबसाइट के माध्यम से कोरोना पर निःशुल्क जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । साथ ही उनको सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जा रहा है। वेबसाइट के माध्यम से वीडियो देखने और ऑनलाइन टेस्ट देने के बाद प्रतिभागी को ई सर्टिफिकेट उसके मेल और व्हाट्सएप पर भेजा जा रहा है।
बुधवार को रचनात्मक मुहिम से प्रभावित हो जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने युवाओं के साथ कार्यालय में स्वयं भी वेबसाइट को लांचिग कर युवाओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने इस मुहिम के लिए युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि आज देश को ऐसे जागरूक युवाओं की आवश्यकता है ।
अकबरपुर कस्बे के निवासी और राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय लखनऊ के छात्र आयुष त्रिवेदी ने बताया कि समाज में कोरोना corona के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए उनके मन मे विचार आया कि लॉक डाउन में डिजिटल माध्यम का सदुपयोग किया जा सकता है । उन्होंने और उनके मित्र आकाश दीक्षित ने पूरी योजना बनाई । इस वेबसाइट को बनाने में मिलकिनपुरवा गांव निवासी बीसीए छात्र करनवीर शुक्ल ने सहयोग किया । जबकि लोगों के सर्टिफिकेट बनाने और भेजने का कार्य राज चैहान, नंदन शुक्ल, अभिषेक कुलश्रेष्ठ, शुभम राजावत, अंशुल बाजपेयी, विकास कुशवाहा, यश मिश्र, आदर्श सेंगर आदि कर रहे हैं।
इस पूरी मुहिम को युवा अपने घरों से बैठकर संचालित कर रहे हैं । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान प्रारम्भ हुए मात्र 36 घंटों में ही 700 से अधिक लोग वेबसाइट के माध्यम से कोर्स पूर्ण कर चुके हैं । जबकि 500 से अधिक लोगों को सर्टिफिकेट भेजे जा चुके हैं । इस अभियान में उन्होंने प्रभात इंजीनियरिंग कॉलेज बारा और एलसीबी फार्मा देहरादून को भी सहभागी बनाया है । इस बात की जानकारी जिला सूचना अधिकारी बीएन पांडे नेेे प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी
(रिपोर्ट-संजय कुमार, कानपुर देहात)