मेरठ में कोरोना वारियर्स का हुआ अद्भुत स्वागत

पुलिस, स्वास्थ्य, सफाई, मीडिया कर्मियों के अलावा सिविल डिफेंस का हार और पगड़ी पहनाकर सम्मान किया

कोरोना वारियर्स (Corona Warriors) को लेकर देशभर से अलग अलग तस्वीर आ रही हैं लेकिन यूपी के मेरठ से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई है जो इन कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) को कोरोना से जंग लड़ने के खिलाफ जोश पैदा कर देंगी।

ये भी पढ़ें..लखनऊ नगर निगम किशोरियों को बांटेगा नैपकिन

जी हां यह तस्वीरें हैं मेरठ के देवपुरी की जहां पर भाजपा दक्षिण विधायक सोमेंद्र तोमर ने पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों , सफाई कर्मियों, मीडिया कर्मियों और सिविल डिफेंस का हार और पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। इतना ही नहीं इतने सारे लोगों का स्वागत करने के लिए सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखना भी बड़ा चैलेंज था तो सबसे पहले उसका ख्याल रखा गया।

सफाई कर्मियों ने 2-2 मीटर की दूरी पर गोले बनाए और सभी स्वगतकर्ता इन गोलों में खड़े हो गए। जब यह लोग गोलों के बीच बनी इस गैलरी से एक-एक करके गुजर रहे थे और गोले में खड़े लोग दोनों तरफ से तालियां बजाकर इनके ऊपर पुष्प वर्षा कर रहे थे तो मानो इन लोगों में एक नई ऊर्जा भर गई हो।

वहीं सफाई कर्मियों और पुलिसकर्मियों से जब हमारे संवाददाता ने बात की तो उनका कहना है कि प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद इस स्वागत से उनके अंदर कोरोना से लड़ने की शक्ति दुगनी हो गई है और अब वह कोरोना को इस देश से भगा कर ही रहेंगे।

ये भी पढ़ें.. covid 19: बेजुबानों के लिए मसीहा बने DM-SSP

(रिपोर्ट- सागर कुशवाहा, मेरठ)

Corona Warriorsmeerut news
Comments (0)
Add Comment