…जब श्रमिक दिवस पर कोरोना योद्धा सफाई कर्मियों का किया गया सम्मान

लखनऊ–श्रमिक दिवस के अवसर पर कोरोना से बचाव अभियान में जुटे कोरोना योद्धा सफाई कर्मियों का नगर निगम फूड इंस्पेक्टर की उपस्थिति में सम्मान किया गया।

यह भी पढ़ें-Lockdown में समझा महिलाओें का दर्द, लखनऊ में नीलम बांट रही सैनेटरी पैड

राजधानी के केसरी खेड़ा वार्ड के अंतर्गत धैंधा खेड़ा में आजीवन महिला एवं बाल कल्याण समिति की तरफ से करोना योद्धा सफाई कर्मियों को पुष्पमाला, आरती करके सम्मानित किया गया। वहां मौजूद नागरिकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सफाई कर्मियों का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान नगर निगम के चीफ सेक्रेटरी व फूड इंस्पेक्टर आर.पी.गुप्ता, प्रमोद कुमार पटवा, राहुल कुमार, रामचन्दर,नीलम सिंह, मंगल, सुनील, आजाद, लालजी, शेरा, चंदन, रामशंकर सिंह, शुभम, शालू, खुशबू, निर्मल आदि मौजूद रहे। फूड इंस्पेक्टर आर.पी.गुप्ता ने जरूरतमंदों को भोजन भी वितरित किया।

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि सफाई कर्मचारी सुबह जल्द ही सफाई कार्य पर जुटे जाते हैं और कोरोना महामारी को गलियों से दूर रखने का पूरा प्रयास करते हैं, इसलिये ये इस सम्मान के हकदार हैं।

(रिपोर्ट- श्वेता सिंह, लखनऊ)

Corona Warriorsfood inspectorlabor day
Comments (0)
Add Comment