न्यूज डेस्क — कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं भारत में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 29 हो गई। चीन समेत दुनिया भार में इस वायरस से अब तक 3,131 लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच खबरें आ रही हैं कि तेज धूम के कारण इस वायरस से निजात दिला सकता है। दावा किया जा रहा है कि 26 से 27 डिग्री के तापमान पर COVID-19 का वायरस मर जाता है।
ये दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस का आकार 400 से 500 माइक्रोमीटर का होता है, इसलिए किसी भी मास्क से इससे बचा जा सकता है। वायरस का आकार बड़ा होने के कारण यह हवा से नहीं फैल सकता है।
अमेरिका के ‘द सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल’ (सीडीसी) की निदेशक नैंसी मेसोनियर जैसे स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने आगाह किया कि गर्म मौसम कोरोनावायरस को बाधित करेगा, इस तरह का अनुमान लगाना “जल्दबाजी” हो सकती है।
इसलिए अगर “कोरोना का प्रभाव मौसम के गर्म होने के साथ कम होता है तो निश्चित तौर पर मुझे खुशी होगी”। लेकिन मेरा मानना है कि ऐसी उम्मीद करना जल्दबाजी होगी कि गर्मी के साथ इसका प्रभाव कम हो जाएगा और हम चुपचाप बैठ जाएं। हम निश्चित रूप से यह तरीका नहीं अपना रहे हैं।”