कासगंज: विकास खण्ड कार्यालय के सभागार कक्ष में Corona virus व संचारी रोग के बारे में स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉ विनोद शर्मा के नेतृत्व में महाराज सिंह,विशाल व मुहम्मद जाईद की चार सदस्यीय टीम के अतिरिक्त सतेंद्र कुमार एडीओ पंचायत व हरिश्चंद्र कुमार एडीओ आई एस बी ने ग्राम प्रधान व ग्राम सचिवों को दी गई
विस्तृत जानकारी व बचाव के उपाय Corona virus के लक्षण बुखार खाँसी स्वास फूलना मुख्य कारण हैं तो हो सकता है कोरोना ये टेस्ट से ही सही पता चलेगा कोरोना का यदि कोई विदेश या दूसरे प्रदेश की यात्रा से आने वाले वयक्ति को हो सकता है।जिले में चार सदस्यी रेपिड रेक्सकॉन्स टीम है जो सूचना के एक घण्टे में पहुंचती है और पीड़ित को आइसोलेशन रूम में रख कर कराई जाती है डीपीआर ओ ने बताया स्वच्छता ही रोगों की सबसे बड़ी रोकथाम है।
नोएडा: एक ही परिवार के 3 सदस्यों में Corona Virus के लक्षण, जिले में लगेगी धारा 144
ग्राम पंचायत में हर परिवार को मिले शौचालय यदि किसी ग्राम पंचायत में यदि कुछ परिवार को नही मिला है या बनबाया जा रहा है तो अति शीघ्र पूरा करें समुदायक शौचालय का पंचायतों पर निर्माण होना है ताकि कोई खुले में शौच न करे।विकास खण्ड में57 पंचायतों से सिर्फ 7 पंचायतों में ही इनका निर्माण शुरू होना पाया गया ।डीपीआर ओ ने कहा चौदह वित्त से शीघ्रता से प्रत्येक पंचायत में दो शौचालय व एक पंचायत घर का निर्माण अवश्य कराये ताकि रोस्टर के हिसाब से प्रत्येक पंचायत में ग्राम सचिव बैठकर ग्रामीणों की समस्या से रुबरु हो कर निदान का प्रयास करें।
बैठक में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान ओमपाल सोलंकी,पुष्पेन्द्र राघव,प्रमोद उपाध्याय, सुखदेव उपाध्याय, भूदेव शाक्य, ग्रीश चन्द्र, ईश्वरी देवी, दुर्वेश पाल, दुर्गपाल सिंह,सुनील पाल, अवनीश पचौरी,धर्मपाल, खेमकरन आदि प्रधान व ग्राम सचिव विनोद भदौरिया, अंशुमान, फिरोज,सूधीर गुप्ता, राजीव कुलश्रेष्ठ, अवधेश, प्रदीप शर्मा, अजय शर्मा,मुकेश आदि उपस्थित रहे।