नोएडा–भारत में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आने के बाद सरकार ऐक्टिव हो गई है। इस बीच कोरोना वायरस के खौफ से नोएडा के एक स्कूल को बंद कर दिया गया है और 1000 कंपनियों को स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस जारी किया है।
साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने भी इससे निपटने के लिए कमर कस ली है, जिसके लिए नोएडा की लगभग एक हजार कंपनियों को नोटिस जारी कर दिया गया है। खबरों के अनुसार, नोएडा के एक बड़े स्कूल को बंद कर दिया गया है। दरअसल, इस स्कूल के कई बच्चे कोरोना से पीड़ित शख्स द्वारा दी गई बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे। इस बीच, यूपी हेल्थ मिनिस्टरी की टीम बंद स्कूल का दौरा करने वाली है। अधिकारियों ने पार्टी में शामिल सभी लोगों को अलग-थलग रहने को कहा है।