न्यूज डेस्कः चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस (Corona virus) पूरे विश्व में फैल चुका है.वहीं भारत में भी कोरोना वायरस (Corona virus) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को भी केरल में आठ, कर्नाटक और महाराष्ट्र के पुणे में तीन-तीन लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. इन नए मामलों के आने के बाद अब देश भर में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है.
ये भी पढ़ें..खुशखबरी ! पेट्रोल- डीजल के दामों में बड़ी गिरावट,जानें कितना हुआ सस्ता
इसी बीच दो रोगियों को इलाज के लिए भारत में पहली बार दो एंटी-एचआईवी दवाओं का साथ में इस्तेमाल किया है. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कोरोना वायरस (Corona virus) इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कोरोना वायरस के 50 मामलों की पुष्टी की थी, वहीं शेष मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे.)के 50 मामलों की पुष्टी की थी, वहीं शेष मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 11 लोगों में कोविड-19 का संक्रमण पाया गया.
ये भी पढ़ें..होली पर एक हुए चाचा-भतीजे, अखिलेश ने छुए शिवपाल के पैर