लखनऊ — कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं भारत में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 29 हो गई। चीन समेत दुनिया भार में इस वायरस से अब तक 3,131 लोगों की जान जा चुकी है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने खुले मांस-मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि होटलों और रेस्टोरेंट के खाने में किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया है। लेकिन होटलों के प्रबंधकों को हिदायत दी गई है कि वह खाना पकाने में में साफ सफाई रखें।
लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा, ‘मीट से कोरोना वायरस न फैले, इसे सुनिश्चित करने के लिए खुले में मीट, सेमी कूक्ड मीट और मछली की ब्रिकी को प्रतिबंधित कर दिया गया है। होटल और रेस्टोरेंट को साफ-सफाई और हाइजिन का ध्यान रखने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं।’