लखनऊः चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना वायरस (corona virus) पूरे देश को अपने आगोश में ले लिया है, जिसका असर अब उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है.वहीं कोरोना (corona virus) के बढ़ते खतरे को देखते हुए यूपी की योगी सरकार ने जरूरी कदम उठाए हैं.
ये भी पढ़ें.. YES बैंक के ग्राहकों को बड़ी राहत, जल्द खत्म होगी कैस पाबंदी
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने राजधानी लखनऊ में सार्वजनिक स्थलों को 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए हैं. लखनऊ के अलावा यह आदेश एनसीआर के नोएडा और गाजियाबाद जिले के लिए भी जारी किया गया है.
आदेश के अनुसार, लखनऊ शहर के सभी सिनेमा हॉल, सिनेमा हॉल, क्लब डिस्को, जिम और मॉल्स बंद करा दिए गए है. कोरोना (corona virus) के मद्देनजर प्रशासन ने ऐतिहातन इस तरह का कदम उठाया है.
ये भी पढ़ें.. विदेशी पयर्टकों के नेपाल से भारतीय क्षेत्र में आने पर लगी रोक
आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
यही नहीं आदेश में यह भी कहा गया है कि इस आदेश का पालन नहीं करने वाले इन प्रतिष्ठानों के मालिकों, संचालकों और प्रबंधकों पर सख्त कार्रवाई होगी. बता दें कि यह आदेश 31 मार्च तक जारी रहेगा. इससे पहले दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया था. वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी इंटरनल एग्जाम कैंसल करने और क्लासेज बंद करने का आदेश दिया था. जबकि हरियाणा सरकार ने भी इसी तरह का आदेश जारी किया.
ये भी पढ़ें.. एक ही परिवार में मिले कोरोना के चार संदिग्ध, मचा हड़कंप
गौरतलब है कि पूरे देश में अब तक 107 लोगों को इस बीमारी से संक्रमित बताया गया है.जबकि उत्तर प्रदेश में इस बीमारी की चपेट 12 लोग आ चुके है.वहीं पूरी दुनिया में संक्रमित लोगों की मौत की संख्या 6,036 पहुंच गई. जबकि, लगभग 1,59,844 लोग इससे संक्रमित बताए जा रहे हैं.