अम्बेडकरनगरः जहाँ एक तरफ कोरोना वायरस (corona) को लेकर आम जनमानस कों सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है, तो वही जिले में 108 एम्बुलेंस की सेवा में लगे कर्मचारियों ने सुरक्षा उपकरणों के उपलब्ध न होने पर दो दिन पूर्व प्रदेश नेतृत्त्व के आवाहन पर कार्य बहिष्कार कर दिया था.
ये भी पढ़ें..मरकज से लौट लोगों की यूपी में धरपकड़ तेज, अब यहां से मिले 13
प्रदेश के कई जनपदों में 31 मार्च को कुछ समय के लिए कार्यबहिष्कार कर दिया गया था जिसके बाद डीएम अम्बेडकरनगर के निर्देश पर पुलिस ने जिला अध्यक्ष नीरज गौण पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. जिससे आक्रोशित एम्बुलेंस के कई प्रदेश पदाधिकारी आज अम्बेडकरनगर पहुंचकर जिले की सभी एम्बुलेंस सेवाओ का चक्का जाम कर दिया और 108 एम्बुलेंस की सभी गाड़िया कलेक्ट्रेट के पास लाकर खड़ी कर दी और अपने साथी की रिहाई की मांग करते रहे.
वहीं कोरोना (corona) मरीजो को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि एम्बुलेंस कर्मियों का कहना है जब वे खुद सुरक्षित नही रहेंगे तो दूसरों की कैसे मदद करेंगे। वही सीएमओ अम्बेडकरनगर ने कहा कि जब मास्क और सैनीटाइजर आ जायेगा तब दे दिया जाएगा तब तक साबुन से हाथ धोए. ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि अपनी जान पर खेल कर दुसरो की जान बचाने वाले ये 108 एम्बुलेन्स के कर्मचारी करे तो क्या करे खुद के जान की सुरक्षा खतरे में पड़ी है.
ये भी पढ़ें..शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर , अब यहां से खरीद सकेंगे शराब
(रिपोर्ट- कार्तिकेय द्विवेदी, अम्बेडकरनगर)