यूपी में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा पहुंचा 550 के पार

लखनऊ–प्रदेश में अभी तक कोरोना (Corona) वायरस केसेस की संख्या 550 हो गई है यह प्रदेश के 41 जनपदों से हैं प्रदेश में हॉटस्पॉट इलाकों के अंतर्गत क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों की ही यह संख्या बढ़ रही है इनमें से 47 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें-Metro कॉर्पोरेशन द्वारा एफ़आईआर दर्ज कराने के बाद पतंगबाजों पर लगी लगाम

पीलीभीत जनपद में दो Corona केस थे, कोई नया केस सामने नहीं आया था। दोनों ही मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, अब उस जिले में कोई भी Corona एक्टिव केस नहीं रह गया। पीलीभीत जनपद कोरोना Corona संक्रमण से मुक्त हो गया है, इसके लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी जाती है।

प्रतिदिन हम 2000 सैंपल टेस्ट करने के लिए भेजे जा रहे हैं, 1980 सैंपल की टेस्टिंग कल हुई है, इसकी संख्या पूरे प्रदेश में धीरे-धीरे बढ़ गई है, 1800 1805 145 इस टोल फ्री नंबर पर टेलीकंसल्टेशन शुरू हो गया है, इस पर लोगों ने फोन कर डॉक्टरों से सलाह मशवरा शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें-तालाब में तैरती पतेलों में लगी भीषण आग, धुएं का गुबार देख लोगों में मची भगदड़

आईसीएमआर के द्वारा उत्तर प्रदेश में पुल टेस्टिंग की परमिशन मिल गई है अब इसमें पूरी टेस्टिंग भी शुरू करने जा रहे हैं। हम कई सैंपल को एक साथ पूल करके टेस्ट किया जाता है। इसमें कई लोगों को एक साथ इसमें 10 लोग एक साथ उनका टेस्ट किया जाता है। अगर उसमें से किसी का भी अगर पॉजिटिव आता है तब हमें अलग-अलग चेक करना पड़ेगा अन्यथा वह सभी नेगेटिव मान ले जाएंगे प्रदेश का पहला राज्य है जहां पूल टेस्टिंग की मंजूरी दी गई है। 307 तबलीगी जमात के लोग इसमें अब तक सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें-PM मोदी कल सुबह 10 बजे करेंगे देश को संबोधित, लॉकडाउन पर हो सकता है बड़ा ऐलान

corona victimup
Comments (0)
Add Comment