कोरोना वायरस (corona) संक्रमण से मुकाबले के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। यहां तक कोराना वायरस (corona) के लगातार बढ़ रहे खतरे को देखते हुए 21 दिनों के लिए पूरा देश लॉकडाउन कर दिया गया है। इस लॉकडाउन के बाद हजारों मजदूर व असहाय लोग फंस गए है, अब वो पदल यात्र करने पर मजबूर है।
ये भी पढ़ें..कोरोना के कहर के बीच बारिश से किसानों को भारी नुकसान, फसलें बर्बाद
फंसे यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाएंगी बसें
इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शुक्रवार बड़ा कदम उठाते हुए नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, हापुड़ आदि इलाकों में 1000 से ज्यादा बसें लगाकर इनको गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था कराई गई। इसके साथ ही तत्काल परिवहन विभाग के अधिकारी, ड्राइवर और कंडक्टरों को ड्यूटी पर बुलाने का निर्देश जारी किया है।
राजधानी की बात करें तो लखनऊ के चारबाग से यात्रियों की सुविधा के लिये बस की व्यवस्था की गई है। ताकि हर कोई अपने गंतव्य तक पहुंच सके कानपुर, बलिया, बनारस, गोरखपुर, आजमगढ़, फैजाबाद, बस्ती, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, गोंडा, इटावा, बहराइच, श्रावस्ती ऐसे कई जिलों की बसें यात्रियों को बैठाकर भेजी गई हैं। इसके अलावा डीजीपी और सीपी लोगों को खाने और पानी व्यवस्था भी कर रहे हैं।
देश में अब तक 875 पॉजिटिव
गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार तक देश में 875 मामले पॉजिटिव पाये गये जिसमें 777 एक्टिव केस हैं वहीं 66 लोग रिकवर हो चुके हैं। जबकि 19 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें शुक्रवार को सिर्फ केरल में ही कोरोना के 39 पॉजिटिव मरीज पाये गये। वहीं एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा 151 मामले शुक्रवार को ही सामने आए, जिसमें 3 लोगों की मौत हुई और 25 लोग ठीक हुए। इससे पहले 23 मार्च को एक दिन में 102 लोग संक्रमित हुए थे।
ये भी पढ़ें..भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या में भारी इजाफा, भयावह तस्वीर आई सामने