देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि कोरोना से अब तक 79 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं, 1 लाख 19 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है. इसके साथ-साथ इस जानलेवा बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की आंकड़ा भी लगातार तेजी से बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें..महिला से गैंगरेप, BJP सांसद प्रतिनिधि का भाई गिरफ्तार
मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 36 हजार 469 नए मामले सामने आए और इस दौरान 488 लोग इस जानलेवा वायरस का शिकार.
अब तक 1,19,502 लोगों की हो चुकी है मौत
इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 79,46,429 पहुंच गया है वहीं, अब तक 1,19,502 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में अभी फिलहाल 6,25,857 एक्टिव मामले हैं वहीं, 6,25,857 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में 63,842 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं.
बता दें कि पिछले कई दिनों से रोजाना आने वाले नए मामलों की की संख्या, ठीक होने वाले मरीज़ों की तुलना में कम है. इसके चलते एक्टिव केसों में कमी आई है.
चुलाई के बाद पहली बार कम हुए आंकड़े
वहीं बीते कुछ महीनों (जुलाई महीने के बाद) में ऐसा पहली बार हुआ है जब संक्रमितों की संख्या 40 हजार से कम आई है और मौत का आंकड़ा लगातार दूसरे दिन 500 से नीचे रहा है. एक दिन पहले यानी सोमवार को 480 लोगों की जान गई थी.
ये भी पढ़ें..महिला कांस्टेबल के साथ अश्लील हरकतें करता था इंस्पेक्टर, न्याय के लिए अफसरों के काट रही चक्कर
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )