सोनभद्रः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा घोषित लॉकडाउन जहां देश के विभिन्न हिस्सो में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो पर उपद्रवी तत्वों द्वारा पत्थरबाजी किया जा रहा है तो वही सोनभद्र नगरवासियों ने उन कर्मवीरों का सम्मान (Respect) किया जो असल लड़ाई कोरोना वायरस से लोगो को बचाने के लिए लड़ रहे है।
गमछा देकर पुलिस को किया सम्मान किया
सोनभद्र नगर के सभी प्रमुख चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ ही मीडियाकर्मियों का सम्मान (Respect) करने किया गया। इसके साथ ही सदर एसडीएम और सीओ सिटी का पुष्प गुच्छ और गमछा देकर सम्मान किया गया। इस दौरान सदर एसडीएम ने कहा कि लॉक डाउन का अनुपालन में लगे प्रशासनिक और पुलिसकर्मियों के लोगो द्वारा सम्मान किया गया है। इस लॉकडाउन में समाजसेवी संस्थाए भी लगी हुई है जो गरीब व असहाय लोगो को भोजन उपलब्ध करा रही है जो काफी सराहनीय कार्य है।
कर्मवीरों पर नगरवासियों ने की पुष्प वर्षा
दरअसल जिले मे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन का अनुपालन कराना जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का कार्य सराहनीय रहा है। प्रशासन की सतर्कता की वजह से जिले में अभी तक कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज नही मिला है।
इस विषम परिस्थितियों में जिम्मेदारी के साथ अपनी ड्यूटी करते अधिकारियों व कर्मचारियों को सोनभद्र नगरवासियों ने पुष्प वर्षा करते हुए पुष्प गुच्छ और गमछा देकर सम्मानित किया है। इसके साथ ही प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोगो को भी पुष्प गुच्छ और गमछा देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान सदर एसडीएम यमुनाधर चौहान ने कहा कि लॉक डाउन का अनुपालन में लगे प्रशासनिक और पुलिसकर्मियों के लोगो द्वारा सम्मान किया गया है। इस लॉक डाउन में समाजसेवी संस्थाए भी लगी हुई है जो गरीब व असहाय लोगो को भोजन उपलब्ध करा रही है जो काफी सराहनीय कार्य है।
ये भी पढ़ें .. जब दुकानदार ने CO को ही महंगे दामों पर बेच दिया सामान…
(रिपोर्ट- रविदेव पाण्डेय, सोनभद्र)