बहराइच: जिले में कोरोना की दस्तक, लोगों ने मोहल्लों को किया लॉक

बहराइच–जिले में एक साथ आठ लोगों के कोरोना से संक्रमित होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है । जिला प्रसाशन ने कोरोना पॉजीटिव मरीजों के मिलने के बाद दरगाह , नानपारा समेत तीन इलाको को हाट स्पॉट घोषित करते हुये पूरे इलाके को सील कर दिया है वहीं नगर में स्थित कई मोहल्ले के नागरिकों ने कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद स्वयं आगे आकर बैरिकेटिंग लगाकर इलाके में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है ।

शहर के सलारगंज,मंसूरगंज व वजीरबाग में लॉकडाउन के बाद भी बाहरी लोगों का आवागमन हो रहा था।इस पर अंकुश लगाने के लिए मुहल्ले के लोग खुद आगे आए हैं। मुहल्लावासियों का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मुख्य द्वार पर ही बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया है। द्वारा पर निगरानी के लिए लोगों को जिम्मेदारी दी गई है।

क्रमबद्ध तरीके से यहां मुस्तैद मुहल्ले के लोग बाहरी व बिना जरूरत घर से बाहर निकलने वाले लोगों को जागरूक कर रहे हैं। मुहल्ला वासियों ने बताया कि हम सबको अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। घरों में रहकर ही कोरोना वायरस को हराया जा सकता है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

bahraichCorona positiveLockdownstreet
Comments (0)
Add Comment