बदायूं में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

बदायूं–यूपी में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बदायूं जिले में भी कोरोना का मरीज के वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।

जनपद के सहसवान तहसील में ही एक हफ्ते के अंदर कोरोना वायरस का दूसरे मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। बदायूं में अब कोरोना पोस्टिव मरीज की संख्या अब दो हो गई है। CMO यशपाल सिंह ने बताया की बदायूं के सहसवान में कोरोना का पहला मरीज पॉजिटिव आने पर सहसवान में अलग अलग मजिदो में रुके सभी जमातियों को जिला अस्पताल में कोरटाइन किया गया था जिसमे भवानीपुर की मस्जिद से दस जमातियों का एक ग्रुप था जिसे सहसवान में कोरोटाइन किया गया था।

यह सभी जमाती तिलंगना राज्य के चीटूर के रहने वाले है ।उसी में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पोस्टिव आने पर उसे बरेली शिफ्ट कर दिया गया है। इससे पहले भी महाराष्ट्य से आये 6 जमातियों के ग्रुप के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पोस्टिव आयी थी पुरे एरिया को सील करके कोरोना संदिग्ध मरीजों की जाँच की जा रही है। अभी 15 जमातियों की जॉच रिपोर्ट आनी बाकी है।

(रिपोर्ट-राहुल सक्सेना,बदायूं)

Comments (0)
Add Comment