नई दिल्ली: देश में पिछले कुछ दिनों में कोरोना की जांच में आई तेजी के बाद से रोजाना रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में करीब 20 हजार नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 410 मौतें हुई हैं।
यह भी पढ़ें:विधवा की पुश्तैनी जमीन पर दबंग भूमाफियाओं ने किया कब्जा
स्वास्थ्य मंत्रालय के डाटा के अनुसार, कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,28,859 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 19,906 मामले मिले हैं। अभी तक देश में 203051 एक्टिव केस हैं, जबकि 309713 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना के चलते अभी तक देश में 16095 लोगों की जान जा चुकी है।