लख़नऊ के अस्पतालों में Corona मरीजों को अटेंड करने का कराया गया अभ्यास

सिविल अस्पताल ,बलरामपुर अस्पताल तथा लोकबंधु अस्पताल में मॉकड्रिल से दिया गया प्रशिक्षण
लख़नऊ के अस्पतालों में Corona मरीजों को अटेंड करने का कराया गया अभ्यास

लखनऊः विश्व स्तर पर फैली महामारी कोरोना (corona) से निपटने के लिए आज यहाँ लखनऊ के अस्पतालों में चिकित्सकों ,नर्सों तथा सहायक चिकित्सा कर्मियों को कोरोना पीड़ित मरीजों को अटेंड करने प्रशिक्षण देते हुए अभ्यास कराया गया।

यह जानकारी देते हुए निदेशक सिविल अस्पताल ,बलरामपुर अस्पताल तथा लोकबंधु अस्पताल श्री देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया की प्रशिक्षण के लिए अस्पताल के चिकित्स्कों एवं नर्सों ,पैरा मेडिकल स्टाफ तथा कर्मियों को मॉकड्रिल द्वारा कोरोना मरीज को अटेंड करने ,उसका सेम्पल लेने तथा चकित्सा सेवा देने का अभ्यास कराया गया।

उन्होंने बताया इस मॉकड्रिल में मरीज को अटेंड करते समय चिकित्सक तथा कर्मचारी अपनी किट किस तरह धारण करेंगे , चिकित्सा के दौरान स्वम् को किस तरह सुरक्षित रखेंगे इसका भी प्रशिक्षण दिया गया।

Corona
Comments (0)
Add Comment